मुजफ्फरनगर। मोहल्ला खालापार में बिजली चोरी पकड़े जाने से गुस्साए गृहस्वामी ने साथियों के साथ जेेई व अन्य कर्मचारियों पर हमला कर दिया। हमले में जेई समेत अन्य बिजली कर्मचारी घायल हो गए, जिनका मेडिकल कराया गया। पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नुमाइश ग्राउंड स्थित बिजलीघर के जेई नितिन अरोरा ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वे लाइनमैन शाहनवाज, टीजी-2 अब्दुल वहीद, संविदाकर्मी गुलफाम, अरुण चौहान व अन्य के साथ बुधवार शाम मोहल्ला खालापार में चेकिंग करने गए थे। जेई ने बताया कि चेकिंग के दौरान खालापार निवासी नईम व शमीम पुत्रगण यासीन के घर में लगे विद्युत मीटर से बिजली चोरी करने की बात सामने आई। आरोप है कि बिजली चोरी पकड़े जाने से गुस्साए नईम व शमीम ने साथी अफजाल व अन्य लोगों के साथ मिलकर विद्युत विभाग की टीम के साथ गाली-गलौच कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें सभी लोग घायल हो गए। आरोपियों ने टीम के पास मौजूद सरकारी दस्तावेज भी छीनकर फाड़ दिए। बामुश्किल विभागीय टीम ने वहां से किसी तरह भागकर जान बचाई। पुलिस ने सभी घायलों का मेडिकल कराने के बाद जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।